जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक सम्पन्न : 777 व्यक्तिगत तथा 1515 सामुदायिक वनाधिकार पट्टे प्रदाय करने अनुमोदन
बीजापुर-जिले में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 के तहत् नवीन लक्ष्य के एवज में 777 व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र सहित 1515 सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किये जायेंगे। कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक में उक्त सभी प्रकरणों का अनुमोदन किया गया और उपरोक्तानुसार वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे सहित डीएफओ अशोक पटेल और जिला स्तरीय वनाधिकार समिति के सदस्य सचिव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत दुबे मौजूद थे। बैठक के दौरान वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय हेतु राज्य शासन द्वारा निर्धारित ल़क्ष्य के विरूद्ध अब तक प्राप्त प्रकरणों का परीक्षण किया गया और 777 पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टे प्रदान करने का अनुमोदन किया गया। जिसमें जिले के बीजापुर तहसील अंतर्गत 257 तथा भैरमगढ़ तहसील के 520 हितग्राही सम्मिलित हैं। भोपालपटनम एवं उसूर तहसील के प्रकरणों का अतिशीघ्र परीक्षण कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जिले में सामुदायिक प्रयोजन के लिए 1515 सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान करने का अनुमोदन किया गया। जिसके तहत् बीजापुर तहसील में 287, भैरमगढ़ में 444, भोपालपटनम में 323 तथा उसूर तहसील में 461 सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किये जायेंगे। बैठक में अवगत कराया गया कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी अधिनियम 2006 के तहत् जिले में अभी तक 8 हजार 704 वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किये गये हैं, जिसमें 7 हजार 962 व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टे तथा 742 सामुदायिक वनाधिकार मान्यता पत्र सम्मिलित हैं। जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक के दौरान जिले के अंतर्गत लम्बित वनाधिकार प्रकरणों पर अतिशीघ्र विचार किये जाने का निर्णय लिया गया।