breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़
शासकीय रिक्त भूमि की नीलामी 11 अगस्त मंगलवार को
कवर्धा- शासकीय रिक्त भूमि की नीलामी जिला कार्याय के सभाकक्ष में आगामी 11 अगस्त मंगलवार को प्रातः 11 बजे की जाएगी। नीलामी में आवेदक स्वयं अथवा आवेदक द्वारा अधिकृत अभिभाषक ही भाग ले सकता है। अन्य किसी व्यक्ति को नीलामी स्थल पर नीलामी में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नीलामी में केवल वही आवेदक भाग ले सकेंगे, जो 10 अगस्त 2020 दिन सोमवार, समय सायं 5 बजे तक वासिल बाकिल नवीस (डब्ल्यूबीएन) शाखा, तहसील कार्यालय कवर्धा में भूमि के बाजार मूल्य का निर्धारित 10 प्रतिशत अमानत राशि कलेक्टर जिला कबीरधाम के नाम पर बैंक डिमान्ड ड्राफ्ट जमा करेंगे। शासकीय रिक्त भूमि की नीलामी की नियम एवं अन्य शर्ते की जानकारी कवर्धा तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।