संक्रमण से बचाने जिला प्रशासन के साथ एनजीओ का कोविड जागरूकता अभियान
रायपुर- राजधानी के अनलॉक होने के बाद आज से सभी गतिविधियां फिर से शुरू हो गई है। आज कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के मार्गदर्शन में सी.ई.ओ. जिला पंचायत डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में प्रशासनिक व जिला अधिकारियों चालीस से भी अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं के वॉलेंटियर्स सुबह 6 बजे से बीटीआई, तेलीबांधा, शास्त्री बाजार, पुरानी बस्ती, मंगल बाजार, आमापारा, गुढ़ियारी, रेलवे स्टेशन, फाफाडीह, मालवीय रोड में सड़कों, बाजारों, दुकानों में जाकर सभी को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने व भीड़-भाड़ में न जाने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव एवं नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार के निर्देश पर तैनात जोन के मैदानी अमले व स्थानीय पुलिस द्वारा मास्क न लगाने वालों या सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चेतावनी व जुर्माने की कार्यवाही भी लगातार की जा रही है।