रियल स्टेट कारोबारी के दफ्तर पहुंची आयकर विभाग की टीम, दस्तावेजों की जांच की
देर शाम सिविल लाइंस से आईटी की टीम पहुंची सर्वे करने
सूत्रों के मुताबिक अन्य बड़े व्यवसायियों की भी हो सकती है जांच
रायपुर- शनिवार की देर शाम आयकर विभाग की टीम रायपुर के एक बिल्डर के दफ्तर पहुंची। यहां आय और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अविनाश ग्रुप के जीई रोड स्थित ऑफिस में आईटी सर्वे की कार्यवाही की जा रही है। संस्थान के सुरक्षाकर्मी भी बाहर तैनात किए गए हैं। अंदर आने या बाहर जाने पर भी मनाही है। इन्कम टैक्स की इस सर्वे में संस्थान के मैनेजमेंट से अधिकारी जानकारियां ले रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई एक से दो दिन तक चल सकती है। ग्रुप का व्यवसाय रायपुर के कई इलाकों में कर्मशियल और रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी डेवलप करने का है। बताया जा रहा है कि इस तरह की जांच शहर के अन्य बड़े कारोबारियों के दफ्तरों में भी हो सकती है। संस्थान के सुरक्षाकर्मी भी बाहर तैनात किए गए हैं।