breaking lineकोरबाछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर व कोरबा में पदस्थ आईएएस समेत 293 नए मरीज, छह मौतें; प्रदेश में रिकवरी रेट 70%

रायपुर में लगातार बढ़ रहे केस, पिछले 24 घंटे में 109 नए संक्रमित मिले

रायपुर- प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में 293 नए मरीज मिल गए हैं। राजधानी में ही एक दिन में 109 संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार होकर 12,150 पर पहुंच गई। वहीं रायपुर देवेंद्रनगर के आफिसर्स कॉलोनी के रहने वाले एक आईएएस और कोरबा जिला पंचायत के सीईओ (अाईएएस) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीईओ बिहार गए थे और लौटने के बाद शुक्रवार की रात उन्होंने टेस्ट करवाया था।

राजभवन में 5 सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना से 6 लोगों की जान गई है, जिसमें एक रायपुर से हैं। गुरुनानक चौक में रहने वाली 47 साल की महिला की मौत हुई है। इसके दोनों फेफड़े में निमोनिया हुआ था। 7 तारीख को मौत के बाद इसकी कोविड जांच करवाई गई। इस बीच, राहत की खबर ये है कि प्रदेश में रविवार को रिकवरी रेट यानी ठीक होने वाली की संख्या सौ में फिर 70 से अधिक हो गई है। वहीं चिंता की बात ये है कि प्रदेश में बीते दो हफ्ते में मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी के साथ अब मौत के आंकड़े भी सौ के बेहद करीब पहुंच गए हैं। प्रदेश में अब तक 96 मौत हुई है, इसमें से 24 मौतें ऐसी हैं, जो सिर्फ कोरोना के कारण हुई है।

जबकि 72 मौतों में मरने वाले पॉजिटव पेशेंट दूसरी बीमारियां से भी घिरे हुए थे। दुर्ग में मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंच गई है। राजनांदगांव में अब पॉजिटिव केस हजार के करीब पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बिलासपुर भी ऐसा जिला है, जहां पर पॉजिटिव केस अब हजार के पास पहुंचने के आसार दिख रहे हैं। रायपुर में मरीजों की कुल संख्या 4088 पर पहुंच गई है। जुलाई के बाद अगस्त में भी शहर के अलग-अलग इलाकों खास तौर पर कंटेनमेंट जोन से लगातार मरीज निकल रहे हैं। इस बीच, 227 मरीज ठीक होकर घर पर जा चुके हैं। प्रदेश में अब 3243 एक्टिव केस हैं। जबकि 12 हजार से ज्यादा मरीजों में 8809 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

5 जिलों में सबसे ज्यादा मरीज

  • 4088 रायपुर
  • 1084 दुर्ग
  • 902 राजनांगांव
  • 873 बिलासपुर
  • 527 जांजगीर-चांपा

सीएम भूपेश, उनकी पत्नी आैर सहयोगियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल समेत अपने अन्य सहयोगियों तथा सुरक्षा अधिकारियों का ऐहतियातन कोरोना टेस्ट कराया था। टेस्ट में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएम के साथ जिन लोगों ने अपना टेस्ट कराया था, उनमें नान के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, माइनिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा तथा सीएम के आेएसडी आैर सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं। सभी की रिपोर्ट रविवार शाम को आई, जिसमें उन्हें कोराेना निगेटिव बताया गया है। सीएम भूपेश ने लोगों से कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए वे मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें आैर थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोते रहें।

उधर, देश में पहली बार 55 हजार मरीज ठीक हुए, 24 घंटे में 995 मौतें

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 22 लाख पार हाे गया है। रविवार को 63,623 नए मरीज मिले। लगातार चौथा दिन है, जब मरीज 60 हजार से ज्यादा मिले। 24 घंटे में 995 मौतें भी हुईं। मृतकों का यह आंकड़ा किसी भी एक दिन में दूसरा सबसे बड़ा है। इसी के साथ कुल मौतें 44,379 हो गई हैं। मृत्युदर भी 2.01%, हो गई। देश में लगातार चौथे दिन महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा मरीज मिले। इसके अलावा कर्नाटक समेत चार राज्यों में 5000 से ज्यादा संक्रमित मिले। रविवार को 55,931 मरीज ठीक हुए। इन्हें मिलाकर अब तक 15,25,215 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना का हराने वालों का औसत 69.02% हो गया। फिलहाल 6 लाख 39 हजार 246 लोगों का इलाज चल रहा है। चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर के मुताबिक देश में शनिवार से रविवार के बीच यानी 24 घंटे में 7 लाख 19 हजार टेस्ट किए गए।

यह किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इनमें से महाराष्ट्र में 80 हजार जांच की गईं। देश में अब तक 2.41 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।
दिल्ली में अंबेडकर अस्पताल में कोरोना को समर्पित 200 बेड का नया अस्पताल शुरू हो गया है। अस्पताल का उद्घाटन सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया।
कर्नाटक और मप्र के एक-एक मंत्री संक्रमित 
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमित होने वाले वह कर्नाटक के पांचवे मंत्री हैं। -मप्र के मंत्री विश्वास सारंग भी संक्रमित हो गए हैं।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!