breaking lineछत्तीसगढ़जगदलपुर
दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधित छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया 01 अगस्त से प्रारंभ
जगदलपुर-शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में शैक्षणिक सत्र् 2020-21 हेतु दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधित छात्रों के प्रवेष प्रक्रिया 01 अगस्त से प्रारंभ हो रही है। यह प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी, विद्यालय के अधीक्षक से प्राप्त जानकारी अनुसार इस विद्यालय में 06 से 16 वर्ष के दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यार्थी प्रवेष ले सकते हैं। शहर से 08 किलोमीटर से अधिक दूरी के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास एवं निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है।
दूरस्थ क्षेत्र में स्थित दिव्यांग विद्यार्थी-पालक द्वारा पंजीकृत डाक से भेजे गए आवेदन पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। प्रवेष हेतु आवष्यक जानकारी के लिए षिक्षक हीरालाल परते का 9617044067 और श्रीमती उमा देवांगन 6266085335 के मोबाईल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।