breaking lineकांकेरछत्तीसगढ़
चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
उत्तर बस्तर कांकेर-कलेक्टर चौहान द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 में दिये गये अधिकारों का प्रयोग करते हुए कांकेर तहसील के ग्राम सिलतरा के 3 वर्षीय विनायक गंगबेर की मधुमक्खी काटने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके माता-पिता हिरेश कुमार साहू और श्रीमती सुलोचना साहू के लिए चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार कांकेर के माध्यम से किया जाएगा।