पीएम आवास योजना की राशि जारी करने की एवज में मांगी घूस, प्रभारी अमन पालीवाल 20 हजार रुपए लेते गिरफ्तार
नगर पंचायत बिल्हा के सीएलटीसी को एसीबी ने बिल्हा रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा
राजमिस्त्री से मांगे थे 70 हजार रुपए, पहली किश्त लेने के लिए पहुंचा था प्रभारी
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एसीबी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी अमन पालीवाल को 20 हजार रुपए घूस लेते गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने योजना की राशि पास कराने की एवज में 70 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी पहली किश्त लेने के लिए वह पहुंचा था। फिलहाल एसीबी आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बिल्हा क्षेत्र के पोड़ी निवासी गणेश राम साहू राजमिस्त्री का काम करता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों के लिए मिलने वाली राशि को लेकर उसने नगर पंचायत बिल्हा में पदस्थ सीएलटीसी अमन पालीवाल से संपर्क किया। आरोप है कि अमन ने राशि को स्वीकृत कराने के एवज में 70 हजार रुपए की मांग की।
बिल्हा रेलवे स्टेशन के पास बुलाया था रिश्वत देने
इस पर गणेश राम साहू ने एसीबी बिलासपुर से शिकायत कर दी। जांच में शिकायत सही मिलने पर गणेश रिश्वत की पहली किश्त 20 हजार रुपए देने के लिए बिल्हा पहुंचा। उसने अमन पालीवाल से संपर्क किया, तो उसे बिल्हा रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। यहां अमन पालीवाल के रिश्वत की राशि लेते ही एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा।