breaking lineछत्तीसगढ़सुकमा

भारी बारिश के बावजूद नक्सलियों की मांद में घुसी फोर्स, 2 घंटे की मुठभेड़ में 4 को मारा

सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में पुलनपाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़

सुकमा- चिंतलनार व जगरगुंडा के बीच पुलनपाड़ गांव के जंगलों में लगभग 50 की संख्या में नक्सलियों के जुटने की पुख्ता सूचना मंगलवार सुबह पुलिस को मिली। जिले के ज्यादातर हिस्सों में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। घने जंगलों से घिरे इस इलाके में बड़े बरसाती नदी-नाले नहीं होने के कारण जिले के पुलिस कप्तान शलभ सिन्हा ने पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स का ज्वाइंट ऑपरेशन लांच करने का फैसला लिया। डीआरजी जवानों की टुकड़ी के अलावा कोबरा की 201 बटालियन और सीआरपीएफ की 223 बटालियन के जवानों की अलग-अलग टुकड़ियों को मंगलवार रात सर्चिंग ऑपरेशन के लिए जगरगुंडा व नरसापुरम से रवाना किया गया। पूरी रात पैदल चलकर डीआरजी जवानों की टुकड़ी सुबह करीब साढ़े 6 बजे पुलनपाड़ के जंगलों में पहुंची। लगभग दो घंटे चले एनकाउंटर में जवानों चार नक्सलियों को मार गिराया और मौके से एक थ्री नॉट थ्री राइफल व तीन भरमार बंदूक बरामद किए।

नक्सलियों ने जवानों पर एचई बम भी दागे लेकिन सफल नहीं हुए
सुबह करीब साढ़े 6 बजे जैसे ही 85 डीआरजी जवानों की टुकड़ी पुलनपाड़ के जंगलों में पहुंची नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी। नक्सली ऑटोमेटिक वेपन से जवानों पर फायरिंग कर रहे थे। कई एचई बम भी उन्होंने जवानों की तरफ दागे। पर गनीमत यह रही की जवान इसकी जद में नहीं आए। दो घंटे से ज्यादा समय तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर भीषण गोलीबारी होती रही। साथियों को ढेर होता देख नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ खत्म होेने के बाद जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली। जवानों ने मौके से दो वर्दीधारी समेत चार पुरुष नक्सली के शव बरामद व उनके हथियार बरामद किए। यहां से मारे गए नक्सलियों के शव को ट्रैक्टर में डालकर जवानों ने दोपहर करीब एक बजे पहले जगरगुंडा लाया फिर यहां से पिकअप में डालकर नक्सलियों का शव जिला मुख्यालय लाया गया।

आज होगी मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त 
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त बुधवार शाम तक नहीं हो सकी है। बुधवार रात या गुरुवार सुबह मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती के बाद उनके परिजनों को सूचना भेजी जाएगी। पीएम व अन्य जरुरी कानूनी औपचारिकता के बाद शव परिजनों को सौंपने की बात उन्होंने कही।
इस साल के एनकाउंटर 
17 अप्रैल को जवानों ने पुसपाल थाना क्षेत्र के चितलनार व मुंडवाल के जंगलों में 5 लाख के इनामी नक्सली नागेश को मार गिराया था। 25 अप्रैल को दामनकोंटा के जंगलों में 11 लाख के दो इनामी नक्सली को ढेर कर शव व हथियार बरामद किया। इनमें तीन लाख के इनामी प्लाटून नम्बर 31 के सेक्शन कमांडर महादेव एवं 8 लाख का ईनामी कमांडर मुकेश मरकाम थे।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!