बीजापुर स्टेट हाईवे को नक्सलियों ने 5 मीटर काटा; रास्ता बाधित
आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर तिम्मापुर के पास देर रात की वारदात
सूचना मिलने पर पहुंचे सीआरपीएफ जवानों ने शुरू सड़क निर्माण
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बुधवार देर रात स्टेट हाईवे काट दिया। करीब 5 मीटर तक सड़क काटकर किए गए नुकसान से आवागमन बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचे सीआरपीएफ जवानों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने बासागुड़ा में आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर तिम्मापुर के पास दुर्गा मंदिर तक सड़क काट दी। इसके चलते सुबह सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। यह सड़क स्टेट हाईवे है। सूचना मिलने पर सीआरपीएफ जवान मौके पर पहुंच गए हैं।
नक्सली ऐसी हरकत कर जवानों को निशाना बनाने का करते हैं प्रयास
जेसीबी सहित अन्य उपकरण मंगाकर सड़क को ठीक किया जा रहा है। संभवत: जल्द ही सड़क व्यवस्थित कर दी जाएगी। इसके साथ जवान यातायात सुचारू करने का भी प्रयास कर रहे हैं। सड़क काटने की ऐसी कई घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। नक्सली इस तरह की हरकत कर कई बार जवानों को भी निशाना बनाने का प्रयास कर चुके हैं।