breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़
कबीरधाम जिले में शनिवार को 7 कोरोना पाजेटिव व्यक्ति की पुष्टि
कवर्धा-कबीरधाम जिले में शनिवार को न कोरोना वायरस से संक्रमित 7 पाजेटिव व्यक्ति मिले है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
संक्रमित नए व्यक्तियों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है। कवर्धा शहर के कलेक्टर कालोनी में एक, कवर्धा बाईपास में एक, और नया पुलिस लाइन कवर्धा में एक मरीज मिले है। ग्राम बम्हनी ने एक मरीज मिले है। बोड़ला विकासखण्ड के तरेगांव जंगल में दो मरीज मिले है। पंडरिया विकासखण्ड के पेंड्रीकला में एक महिला की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के तिवारी ने बताया कि सभी सेल्फ क्वारेटाइन पर थे।