पीजी कॉलेज में चेयरमैन मोहित महेश्वरी ने किया ध्वजारोहण
प्राचार्य, शिक्षक व जनभागीदारी समिति के सदस्य रहे उपस्थित
कवर्धा- राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पीजी कॉलेज प्रांगण में माँ भारती की विधिवत पूजाअर्चना कर महापुरषो को याद करते हुए आन,बान और शान से ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दे राष्ट्रगान किया ।ध्वजारोहण के बाद चैयरमेन महेश्वरी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।
वार्ड नं 23 महावीर स्वामी चौक में निरमर्ल चंद जी जैन ने किया ध्वजारोहण
वंदे मातरम की गूंज के साथ 74वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा आज वार्ड नं 23 महावीर स्वामी चौक में निरमर्ल चंद जी जैन द्वारा फहराया गया तथा झंडे की सलामी दी गई। कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद मोहित महेश्वरी एवं वरिष्ट जन उपस्थित रहे।