रविशंकर विवि में परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ी, 23 अगस्त तक मौका
रायपुर- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष और प्राइवेट छात्रों की परीक्षा के आवेदन की तिथि 23 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन के चलते आवेदन नहीं कर पाए विद्यार्थियों को यह मौका विवि ने दिया है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित थी। विद्यार्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अब 23 अगस्त कर आवेदन कर सकेंगे। विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ आवेदन करने की तिथि 24 से 26 अगस्त निर्धारित है।
ज्ञात हो कि लॉकडाउन में सायबर कैफे बंद होने की वजह से ऑनलाइन आवेदन करने में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी। नईदुनिया ने इसे लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। छात्र संगठनों ने भी छात्रों की समस्याओं को लेकर विवि में प्रदर्शन किया। इसके बाद रविवि प्रशासन ने आवेदन की तिथि बढ़ाई। विवि से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक सिर्फ 50 हजार विद्यार्थियों के आवेदन आए हैं, जबकि विद्यार्थियों की संख्या लगभग डेढ़ लाख है।