अब तक 10 हजार 235 लोग ठीक हुए, ताजा रिपोर्ट में 7 मौतें दर्ज और 426 नए कोविड पॉजिटिव मिले
छत्तीसगढ़ में लगातार रायपुर में एक दिन में फिर सबसे ज्यादा 230 संक्रमित मिले
प्रदेश में अब 5 हजार 95 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों को हुआ कोरोना
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य में मार्च के महीने में पहली कोरोना संक्रमित मिली थी। रविवार तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 15 हजार 471 लोगों को कोरोना हो चुका है। एक ही दिन में 426 नए संक्रमित मिले। 7 लोगों की मौत के बाद अब मरने वालों का आंकड़ा 141 पहुंच गया है। रविवार को 189 लोगों को डिस्चार्ज किया गया अब तक 10 हजार 235 लोग राज्य में ठीक हो चुके हैं।
शहरों में आंकड़े
अकेले रायपुर में ही 230 मरीज मिले हैं। दुर्ग से 57, बिलासपुर से 42, रायगढ़ से 34, सरगुजा से 16, जशपुर से 11, राजनांदगांव से 9, दंतेवाड़ा से 5, बालोद, बलौदाबाजार व महासमुंद से 3-3, कोरिया, नारायणपुर व बीजापुर से 2-2, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सूरजपुर, कांकेर 1 कोरोना संक्रमित मिला है।
इनकी हुई मौत
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि रायपुर के शैलेंद्र नगर, रामकुंड, दंतेवाड़ा की एनएमडीसी कॉलोनी, जांजगीर के सुकाली पाली, रायपुर के धनगर चौक टिकरापारा, बीरगांव के कैलाशनगर, दंतेवाड़ा के किरंदुल में कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। मरने वालों में 36 साल के व्यक्ति से लेकर 75 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। सभी का कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से अंतिम संस्कार किया जा रहा है।