कवर्धा – कोरोना काल में बदली जीवनशैली के साथ नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ‘अभ्युदय स्कूल’ में 74वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वी शोभा की अध्यक्षता व संस्था के प्रबंधन समिति प्रभारी सपन चोपड़ा और वरिष्ठ शिक्षकों की उपस्थिति में सपन चोपड़ा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि और भारत माता की जयघोष से पूरा परिसर देशभक्तिमय हो गया।
स्वाधीनता दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को घर में रहते हुए भी ऑनलाइन माध्यम से शामिल होने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ। चोपड़ा जी ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय पर्व का महत्व बताते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ व बधाई दी। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती वी शोभा जी ने महापुरुषों की कुर्बानी को याद करते हुए वर्तमान संकट के समय में देशवासियों की सेवा में तत्पर कोरोना योद्धाओं की जमकर तारीफ की।वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए अभ्युदय परिवार द्वारा वर्चुअल प्रारूप में राष्ट्रीय पर्व का इस तरह का आयोजन अपने आप में एक अनूठी पहल है ।
इसी कड़ी में शिक्षक आवासीय परिसर जी.श्याम नगर व राजवीर नगर में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रीता सिंह और वरिष्ठ शिक्षक रुपेंद्र साहू के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। शिक्षक आवासीय परिसर में उपस्थित सभी शिक्षकों ने सपरिवार उमंग और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अपने घरों में परिवार के साथ मनाए गए राष्ट्रीय पर्व का विडियो, आइडियो और चित्र एक दूसरे से साझा कर आपसी सौहार्द्र एवं भाईचारे का परिचय दिया गया।