breaking lineखास खबरछत्तीसगढ़रायपुर
मरवाही चुनाव के रण में कूदी BJP, आज से प्रचार अभियान शुरू
रायपुर-पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा के उपचुनाव के लिए घमासान तेज हो गया है, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सोमवार को वहां अपना दौरा कार्यक्रम रखा है, जहां वह चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे।
साय 1 बजे पेंड्रा पहुंचकर दो घंटे तक पेंड्रा ग्रामीण और सेमरा मंडल इकाइयों की संयुक्त बैठक लेंगे। मीडिया से चर्चा के बाद साय मरवाही के लिए प्रस्थान करेंगे। विष्णुदेव साय 4.30 बजे से 6 बजे तक मरवाही उत्तर और मरवाही दक्षिण मंडल इकाइयों की संयुक्त बैठक लेंगे। इस दौरान वे जिला पदाधिकारियों और मंडल पदाधिकारियों से संवाद करेंगे और चुनावी तैयारी का जायजा लेंगे।