breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
मुख्यमंत्री ने पंडित जसराज के निधन पर शोक जताया
रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्वविख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि पंडित जसराज ने शास्त्रीय संगीत की परंपरा को न सिर्फ आगे बढ़ाया बल्कि अपनी गायिकी से भारत देश का विश्व मंच पर मान बढ़ाया है। खयाल शैली की गायिकी पंडित जसराज की विशेषता रही है। उन्होंने कहा कि पंडित जसराज ने एक अनोखी जुगलबंदी की रचना की, जिसे शास्त्रीय गायन की दुनिया में जसरंगी नाम से जाना जाता है। उनके निधन से भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।