breaking lineछत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति की बैठक 20 अगस्त को
नारायणपुर-कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में 20 अगस्त 2020 को शाम 4 बजे आयोजित की गयी है। बैठक में पिछली बैठक के कार्यवृत का अनुमोदन, जमा अग्रिगम अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड की परिपूर्णता हेतु विषेष अभियान, वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु लक्ष्य निर्धारण, शासकीय ऋण योजनांतर्गत बैंकों को लक्ष्य आबंटन, विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, पीएम मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना खातों में रूपे कार्ड एवं मोबाईल एवं आधार सीडिंग की समीक्षा आरसेटी द्वारा दिये जाने वाले प्रषिक्षण सहित अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। उक्त बैठक में सर्व संबंधित अधिकारियों, बैक प्रतिनिधियों से उपस्थिति सुनिष्चित करने कहा गया है।