breaking lineखास खबरछत्तीसगढ़

इस जिले में आज से लॉकडाउन…शराब दुकानें भी बन्द…आनलाइन ही बिकेगी शराब…

रायगढ़-रायगढ़ मे आज 17 अगस्त से 23 अगस्त तक पूर्ण लाकडॉउन लगा दिया गया है।कलेक्टर भीम सिंह ने आदेश जारी किया है।जिले के रायगढ़ शहर, धरमजयगढ़ और सरिया में 17 अगस्त से 23 अगस्त तक एक हफ्ता के लिए लगेगा पूर्ण लॉकडाउन, रविवार को खुली रहेंगी सभी दुकानें, रायगढ़ जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के वजह से लिया गया टोटल लॉकडाउन का फैसला।

रायगढ़ में लाॅक डाऊन के दौरान प्रशासन की गाईडलाइंस जारी जिले के नगरीय निकायों को आम लोगों के लिए बंद किया गया निकायों में न्यूनतम कर्मचारी ही लाॅक डाऊन में काम कर सकेंगे जिले के नगरीय निकायों में सार्वजनिक परिवहन पर लाॅक डाऊन में रोक ऑटो,ई-रिक्शा,बस,टैक्सी,निजी बस नहीं चलेगी जिले की सीमा में केवल आवश्यक सामान की परिवहन हो सकेगा ।

व्यापारिक परिवहन के लिए जिले की सीमा लाॅक डाऊन में सील रहेगी निकाय क्षेत्र में आने वाले फैक्ट्रियों को सशर्त छूट दी गई बाजार की सभी दुकान,गोदाम,व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी प्लांट में कोरोना मिला तो सभी खर्च कंपनी प्रबंधन उठाएगा श्रमिकों के रहने की व्यवस्था प्लांट के अंदर करनी होगी ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों को शर्तों से छूट दी गई सभी मंदिरों,धार्मिक स्थलों को बंद रखा जाएगा पर्यटन और सांस्कृतिक स्थल भी पूर्णतः बंद रहेंगे ।

कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच जिले के  कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लग रहा है। लॉकडाउन 1 सप्ताह का होगा। इन इलाकों में शराब दुकानें भी बंद रहेगी। कलेक्टर भीम सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। आज 17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक क्षेत्र के प्रतिबंधित इलाकों में शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है।शराब दुकानों पर बैन सिर्फ  दुकानों के लिए लागू रहेगा। शराब की आनलाइन डिलीवरी जारी रहेगी। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि रायगढ़ नगर निगम, धर्मजयगढ़ नगर पंचायत व सरिया नगर पंचायत में शराब की बिक्री काउंटरों में बंद रहेगी, हालांकि आनलाइन डिलीवरी पहले की तरह जारी रहेगी।

 

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!