breaking lineनई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE परीक्षा के आयोजन को दी हरी झंडी, कहा- एक कीमती साल नहीं कर सकते बर्बाद

नई दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ ने NEET और JEE परीक्षा के आयोजन को हरी झंडी दे दी है। औऱ 11 राज्यों के 11 छात्रों द्वारा परीक्षा रद्द करने की दायर याचिका को खारिज कर दिया है।

गौरतलब है कि जेईई परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित की जानी है. वहीं नीट परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित करने की योजना है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन परिक्षाओं का टालने की मांग की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह तर्क देते हुए कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए? मांग को खारिज कर दिया है।

परीक्षार्थियों का कहना है कि जब सभी परीक्षाएं या तो रद्द हो रही हैं या स्थगित हो रही हैं, तो जेईई और एनईईटी को स्थगित क्यों नहीं किया जा रहा है। इसके लिए जुलाई के पहले सप्ताह में देश भर के छात्रों ने सोशल मीडिया पर #rip nta से मुहिम चलाई थी। छात्रों का तर्क है कि ऐसे कठिन समय पर जब महामारी चरम पर है, ऐसी परीक्षा आयोजित होने पर उनके स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ने पर इसका जवाब कौन देगा।

बता दें कि NEET 2020 के लिए कुल 15,93,452 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. 2019 में, पहली बार, 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। NEET 2020 के लिए, जम्मू और कश्मीर से कुल 33,357 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!