किसानों को 10 लाख मीट्रिक टन उर्वरक और 9 लाख क्विंटल बीज वितरित
रायपुर- प्रदेश सरकार ने खरीफ मौसम में किसानों की मांग के अनुरूप खाद बीज एवं आदान सामग्री वितरण कराने का उचित प्रबंध किया है। अभी तक राज्य के किसानों को सहकारी समिति और अन्य संस्थाओं के माध्यम से 10 लाख टन उर्वरक तथा 9 लाख क्ंिवटल विभिन्न किस्मों के बीजों का वितरण किया गया है।
कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ सीजन में किसानों की मांग के अनुसार समय पर उन्नत किस्म के अनाज दलहन, तिलहन और अन्य फसलों के लिए बीज उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके तहत निर्धारित लक्ष्य 9 लाख 7 हजार 800 क्ंिवटल विभिन्न किस्म के बीजों के विरूद्ध 9 लाख 77 हजार 833 क्ंिवटल भण्डारित किया गया है। इसी प्रकार विभिन्न किस्मों के उर्वरक का लक्ष्य 11 लाख 30 हजार मीट्रिक टन के विरूद्ध 12 लाख 95 हजार 831 मीट्रिक टन का भण्डारण किया गया है।