कोरोना ने तोड़ा छत्तीसगढ़ में रिकार्ड, 701 नए मामले.. 8 मौत की पुष्टि.. 7 मौत सिर्फ रायपुर से
रायपुर-प्रदेश में मंगलवार को 701 नए मरीजों के साथ कोरोना बम फटा है, जबकि 8 मौत की पुष्टि हुई है। हुई मौतों में 7 मौत राजधानी से है और एक महासमुंद से है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग ने बताया आज कुल नए 701 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 205, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 83, बस्तर व राजनांदगांव से 48-48, बिलासपुर से 4, बालोद से 34, कोरबा से 21, नारायणपुर से 20, जशपुर से 19 कांकेर से 18 सुकमा से 16, जांजगीर-चांपा से 15, बीजापुर से 12, सरगुजा से 11, सूरजपुर से 09, कोरिया, दंतेवाड़ा व गरियाबंद से 04-04, कबीरधाम से 03 बेमेतरा बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर, कोण्डागांव से 02-02, मुंगेली से 01-01| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
- स्वास्थ्य विभाग ने मृतकों के संबन्ध में जानकारी देते हुए बताया है कि पहली मौत सिमरन सिटी, डी.डी. नगर, रायपुर निवासिनी 47 वर्षीया महिला जो ब्रेथलेसनेस की दशा में दिनांक 17.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, रायपुर में कोविड पॉजिटिव मरीज हो उपचारार्थ भर्ती की गई थीं, पूर्व से ही डायबिटीज से पीड़ित थीं, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 18.08.2020 को प्रातः इनका निधन हो गया।
- दूसरी मौत, रामनगर, रायपुर निवासी 45 वर्षीय पुरूष जो पूर्व ही से उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे, ब्रेथलेसनेस तथा रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में इन्हें दिनांक 05.08.2020 को भर्ती कराया गया था, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 17.08. 2020 की शाम में इनकी मृत्यु हो गई।
- तीसरी मौत गुढ़ियारी, रायपुर निवासिनी 36 वर्षीया महिला तेजगति से सांस चलने, बुखार की वजह से दिनांक 14.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करायी गयीं थीं, कोविड पॉजिटिव इन मरीज को समुचित उपचार व चिकित्सकीय निगरानी में रखे जाने के बावजूद दिनांक 17.08.2020 की रात्रि में इनकी मृत्यु हो गई।
- चौथी मौत, लाखेनगर, रायपुर निवासिनी 56 वर्षीया महिला जो ब्रेथलेसनेस तथा बुखार की दशा में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 15.08.2020 को भर्ती करायी गयी थीं, पूर्व से डायबिटीज से पीड़ित इन महिला मरीज को कोविड पॉजिटिव होने की वजह से सघन उपचार दिया जा रहा था, इसके बावजूद दिनांक 17.08.2020 की रात्रि में मरीज की मृत्यु हो गई।
- पांचवी मौत, हांडीपारा, आजाद चौक, रायपुर निवासी 70 वर्षीय पुरूष को बुखार कफ तथा सांस की तकलीफ की वजह से एम्स, रायपुर में दिनांक 10.08.2020 को भर्ती कराया गया था, पूर्व से ही उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे, दूसरे दिन ही इन्हें कोविड पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद कोविड आई.सी.यू. में शिफ्ट किया गया था, समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 17.08.2020 की रात में इनका निधन हो गया था।
- छठवी मौत, चंगोराभाठा, रायपुर निवासी 78 वर्षीय पुरूष जो कई बीमारियों से पूर्व ही से पीड़ित रहे, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, लम्बे समय से चल रही किडनी डिजीज, पुराना ब्रेनहेमरेज, शरीर के बायें हिस्से का पक्षाघात, पैरों में घाव व डीप इन्फ्लेमेशन, पीठ व कमर में पुराने घाव, सेप्सिस के साथ ही ब्रेथलेसनेस होने की दशा में तथा कोविड पॉजिटिव होने की वजह से कोविड आई.सी.यू. भर्ती कर सघन तथा समुचित उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 18.08.2020 को प्रातःकाल में इनकी मृत्यु हो गई।
- सातवीं मौत, त्रिमूर्ति नगर, रायपुर निवासिनी 50 वर्षीया महिला जो उच्च रक्तचाप से पीड़ित रहीं, ब्रेथलैसनेस होने की स्थिति में दिनांक 18.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचारार्थ भर्ती कराई गयी थी, रैपिड टेस्ट से कोविड पॉजिटिव आयी इन मरीज की दशा गंभीर होती चली गयी. समुचित व सघन उपचार के बावजूद दिनांक 18.08.2020 को 11:10 AM पर इनकी मृत्यु हो गई।
- और आठवी मौत, जंघोरा, महासमुंद निवासिनी 20 वर्षीया महिला ब्रेथलेसनेस, कफ़ तथा बुखार की वजह से दिनांक 17.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर मे भर्ती करायी गयी थीं, कोविड पॉजिटिव निमोनिया तथा रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस से पीड़ित महिला को समुचित व सघन उपचार दिये जाने के बावजूद दिनांक 18.08.2020 को दोपहर में इनकी मृत्यु हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अनुमान छत्तीसगढ़ में सच साबित होते दिख रहा है, प्रदेश में 16726 कोरोना संक्रमित मिल चुके है, इसके बाद यह लगाया जा रहा है कि अगस्त माह के ख़त्म होते तक यह आंकड़ा 23 हज़ार पहुंच जाएगा। फ़िलहाल अभी 16726 में से 10847 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, मौत की संख्या 158 हो गई है, जबकि 5721 एक्टिव केस अभी राज्य में है, आज स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 249 है ।