जशपुर में हाथी ने वृद्ध को पटक-पटक कर मार डाला; अगले दिन वन विभाग को चला पता
जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर में सोमवार को हाथी ने एक किसान को पटक-पटक कर मार डाला। किसान अपने एक साथी के साथ जंगल से लगे खेत में काम करने गया था। किसान की मौत की सूचना वन विभाग को अगले दिन मंगलवार को मिल सकी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक, फरसाबहार विकासखंड के समदमा गांव निवासी बाबूलाल (55) अपने एक साथी किसान के साथ जंगल से लगे अपने खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान एक दंतैल हाथी ने उन्हें दौड़ा लिया। दोनों जान बचाकर वहां से भागे, लेकिन बाबूलाल चपेट में आ गया। हाथी ने उसे सूंड़ से पकड़ लिया और पटक-पटक कर मार डाला।
डरकर चुप रहा दूसरा साथी, अगले दिन पता चला
जंगल में हुए हादसे के बाद बाबूलाल का दूसरा साथी डरकर चुप हो गया। अगले दिन जानकारी मिलने पर मंगलवार को वन विभाग तपकरा की टीम घटनास्थल पहुंची। उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही नियमानुसार, बाबूलाल के परिजनों को मुआवजा देने के लिए प्रशासन को लिखा गया है।