breaking lineछत्तीसगढ़
गोदाम में प्रेमी जोड़े कर रहे थे ये काम…ग्रामीणों ने युवती से की बदसलूकी…युवक को पकड़कर पीटा…
जशपुर- कुनकुरी थाने के फरसाकानी में गोदाम के भीतर मौजुद प्रेमी जोड़े को ग्रामीण युवकों के समूह ने पकड़ा और उनके साथ मारपीट की और युवती से बदसलूकी भी की गई।युवती ने कुनकुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए FIR में दर्ज कराया है। दरअसल कुनकुरी थाने के फरसाकानी के एक गोदाम में प्रेमी जोड़े और एक युवक शराब पी रहे थे. इसी दौरान वहां भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच जाते हैं. युवक-युवती को इस तरह देखकर ग्रामीण भड़क जाते है और युवक की जमकर पिटाई कर देते है. इतने में ही दूसरा युवक घटना स्थल से फरार हो जाता है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने युवती को भी नहीं बख्सा. युवती के साथ बदसलूकी करते हुए गाली-गलौच की. इस पूरे घटना क्रम का बकायदा वीडियो भी बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.