सामुदायिक वन संसाधन अधिकार संबंधी कार्यशाला सम्पन्न
रायपुर-सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के सफल क्रियान्वयन के लिए गत दिवस 17 अगस्त को गरियाबंद में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि वन विभाग द्वारा इसका आयोजन फिजिकल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन करते हुए किया गया।
कार्यशाला में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के क्रियान्वयन में गति लाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को इसके निर्धारित प्रारूपों, नियमों, आवश्यक साक्ष्यों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के संबंध में प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लाने और आवेदन प्राप्त करने तथा अविलंब स्थल स्थापन करने के संबंध में भी चर्चा की गई। कार्यशाला में अवगत कराया गया कि ऐसे किसी सामुदायिक वन संसाधन का संरक्षण, पुनर्जीवित अथवा संरक्षित व प्रबंध करने का अधिकार, जिसकी वे सतत उपयोग के लिए परंपरागत रूप से संरक्षा और संरक्षण कर रहे हैं। इसके अंतर्गत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्रदान किया जाना है। कार्यशाला में चर्चा करते हुए सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के सफल क्रियान्वयन और समयबद्ध ढंग से कार्यवाही के लिए विशेष जोर दिया गया।