रायपुर में साइकिल चला रही महिला को कैब ने टक्कर मारी, चालक गिरफ्तार
रायपुर – छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइकिल चला रही एक महिला को कैब ने टक्कर मार दी। घायल महिला को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार और साइकिल दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने आरोपी कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुआ।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी महिला कशिश कुकरेजा साइकिलिंग करते हुए सोमवार देर शाम करीब 7.30 बजे सिटी से एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कैब ने वीआईपी रोड पर ऊर्जा पार्क के सामने उसे टक्कर मार दी। फिलहाल, महिला की हालत खतरे से बाहर है।
देर रात आउटर पर साइकिल चलाने की मनाही
पुलिस ने कैब चालक को गिरफ्तार कर लिया। यातायात पुलिस का कहना है कि शहर में कोरोना संक्रमण के दौरान साइकिलिंग का क्रेज बढ़ा है। बड़ी संख्या में लोग साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए साइकिल चलाने वालों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हें देर रात आउटर में साइकिल चलाने से मना किया गया है।