डिप्टी कलेक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए, एक दिन पहले ही सरकारी बैठक में लिया था हिस्सा, अब ट्रेसिंग में जुटा स्वास्थ्य विभाग
रायपुर – पीडब्लयूडी के रेस्ट हाउस में रह रहे प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूत्रों के अनुसार रेस्ट हाउस में अधिकारी पिछले सात माह से ठहरे हुए हैं। उसी रेस्ट हाउस में एक अन्य डिप्टी कलेक्टर भी रहते हैं। जिले के दो डिप्टी कलेक्टर ने पीडब्लयूडी के ही रेस्ट हाउस को अस्थायी निवास बनाया हुआ है। इन अधिकारियों को रेस्ट हाउस के ही कूक द्वारा खाना बनाकर खिलाया जा रहा था। मंगलवार को हुई टीएल की मिटिंग में भी डिप्टी कलेक्टर शामिल हुए थे।
बुधवार की सुबह उनकी तबियत कुछ खराब होने पर उनकी एंटीजन जांच की गई। जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग व सैंपलिंग का काम किया जा रहा है। जिले में मंगलवार के दिन नर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, इसके संपर्क में आने की वजह से परिवार के 4 लोग भी पॉजिटिव पाए गए थे। जिले में अब तक 607 लोगों को कोरोना हो चुका है, 6 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।