12वीं में 60% नंबर पाने वाले छात्रों को ही फर्स्ट ईयर में मिलीं साइंस व कामर्स की सीटें
रायपुर – पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से जुड़े सरकारी व प्राइवेट कॉलजों में एडमिशन की लिस्ट जारी हो गई है। ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में साइंस व कामर्स में उन्हीं छात्रों को सीटें मिली हैं, जिन्हें कक्षा बारहवीं में कम से कम 60 प्रतिशत नंबर मिले। कई प्रमुख सरकारी कॉलेजों में सामान्य वर्ग के लिए साइंस का कटऑफ 70 प्रतिशत तक भी पहुंचा है। वहीं दूसरी ओर इस बार बीसीए की भी काफी डिमांड है। इसका कटऑफ भी 58 प्रतिशत तक पहुंचा है। पहले चरण में प्रवेश के लिए लिस्ट संबंधित कॉलेजों में चस्पा की जा चुकी है। अफसरों का कहना है कि जिन छात्रों को सीटें आबंटित की गई हैं उन्हें 24 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा। इस तारीख तक प्रवेश नहीं लेने पर आबंटित सीटें मान्य नहीं होगी। इसके बाद एडमिशन के लिए दूसरा चरण शुरू होगा। दूसरे चरण के तहत आवेदन 25 अगस्त से भरे जाएंगे। मंगलवार को एडमिशन लिस्ट जारी की गई। अपना नाम देखने के लिए छात्र भी कॉलेज पहुंचे। इस वजह से कोरोना काल में काफी समय के बाद कॉलेजों में चहल-पहल भी दिखी। सोशल डिस्टेंसिंग भी कॉलेजों के सामने बड़ी चुनौती है। क्योंकि, एडमिशन का दौर शुरू हो गया है। कक्षाएं भले ही शुरू नहीं हुई लेकिन छात्रों की आवाजाही अब शुरू हो चुकी है।