breaking lineकबीरधामखास खबरछत्तीसगढ़

मूलभूत समस्याओं को लेकर पार्षद उमंग पाण्डेय ने सौपा ज्ञापन

 

जल्द ही पानी समस्या का निराकरण करने की मांग अन्यथा करेंगे आंदोलन

कवर्धा- कवर्धा शहर की व्यवस्था विगत दिनों से पूर्ण रूप से चरमरा गयी है नगर पालिका का प्रमुख मूलभुत कार्य होता है पानी,बिजली,सड़क, लेकिन यहाँ यही तीनो सबसे खराब अव्यवस्था में चली गयी है इसी मांग को लेकर पार्षद उमंग पांडेय ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ध्यानाकर्षण करते हुए ज्ञापन शौंपा की कवर्धा शहर के प्रत्येक वार्डो में सरोधा से आ रही पानी बहुत ही गन्दा आ रहा है आप स्वयं घर घर जा के देख सकते है शहरवासी दूषित विषैली पानी पिने के लिए मजबूर है ऐसी ही स्थिति रही तो हमारे शहर में पानी से फैलने वाली बड़ी महामारी फैल सकती है यह पानी पिने की दूर की बात उसमे हाथ पैर धोना भी उचित नई है चूँकि वर्तमान समय में कोरोना जैसे महामारी से हम लड़ रहे है उसके बाद ऐसा पानी हमारे लिए बीमारी को बुलावा देने जैसे प्रतीत हो रहा है यदि इस पर समय रहते जल्द से जल्द सुधार नई हुआ तो बहुत बड़ी बिमारियों से कवर्धा को जूझना पड़ेगा इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नगर पालिका की होगी ।

जल्द से जल्द इसमे सुधार की कार्यवाही कर कवर्धा शहर को बीमारी से दूर ले जाने में सहयोग करें,अन्यथा पुरे कवर्धा शहर की जनता के साथ उग्र आंदोलन हेतु बाध्य रहेंगे अथवा यह समस्या, जन आक्रोश जैसे बड़े आंदोलन को जन्म दे सकता हैं।

जारी किया गया वीडियो देखें 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!