जानें ऐसा क्या हुआ जो मृत महिला का शव शमसान की जगह निकला सीएम हाउस की ओर…
रायपुर-राजधानी के तेलीबांधा स्थित देवार पारा में बुधवार को मृत हुई महिला को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। शव को लेकर महिला के बेटी-बेटा और मायका पक्ष मुहल्लेवालों के साथ शमसान की जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास की ओर निकल पड़े। इस बात की जानकारी जब तेलीबांधा पुलिस की टीम को मिली तो पुलिस के पैर के निचे से जमीन खिसक गया। आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें समझा बुझाकर शमसान की ओर भेजा।
इस मामले में पुलिस जहां इसे आत्महत्या बता रही है, वहीं प्रत्यक्षदर्शियों, महिला की बहन और उसके बच्चों के कथनानुसार महिला को उनके पति और उसके रिश्तेदारों ने मिलकर छत से नीचे गिराया जिससे उसकी मौत हुई। लेकिन पुलिस के बयान से आक्रोशित महिला के बेटे रिश्तेदारों और बस्तीवासी आज शव को लेकर सीएम हाउस जा रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल- मौके पर पहुंचे है, मामला शांत कराने की कोशिश की और महिला के शव की अंत्येष्टि के लिए देवारपारा बस्ती के रहवासियों को मनाया। इस पुरे मामले में बस्तीवालों ने इन्साफ की मांग की हैं। और इस हंगामें में पुलिस के आला अधिकारी जैसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन और तेलीबांधा थाना प्रभारी मौजूद थे। पुलिस ने इस महिला को न्याय दिलाने का आश्वसन दिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आते ही इस मामले में पूरी जाँच की जाएगी।
तेलीबांधा क्षेत्र अंतर्गत देवारपारा बस्ती में हुई घटना में हर बार रहवासी एक ही सवाल उठा रहे है कि क्या सच में इस मामले में इन्साफ मिलेगा या नहीं। महिला के मृत शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके ससुराल भेजा गया जहां मुहल्ले वालों ने उसको रिक्शे में लेटाकर मुख्यमंत्री निवास ले जा रहे थे। मगर पुलिस के आला अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और मौहल्लेवासियों को जाने से रोका। इस हंगामे में भी एक ही सवाल बार-बार उठ रहे थे कि इन्साफ मिलेगा या नहीं। इस सवाल के जवाब में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/ग्रामीण तारकेश्वर पटेल ने बताया कि जो गुनहगार है वो सलाखों के पीछे होगा और जो बेकसूर है उनको इन्साफ मिलेगा। इन्साफ दिलाने के लिए ही काम किया जा रहा हैं। और इस मामले में जाँच भी हो रही हैं।