राजीव जयंती पर आज 22 जिलों के नए कांग्रेस भवन का ऑनलाइन शिलान्यास, राहुल भी जुड़ेंगे
रायपुर – पूर्व पीएम स्व.राजीव गांधी के 76वें जन्मदिन पर गुरुवार को 22 जिला कांग्रेस भवनों का शिलान्यास किया जाएगा। सांसद राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सीएम भूपेश बघेल करेंगे। सभी जिला, शहर, नगर ब्लाॅक व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्कूली बच्चों की रैली, पौधरोपण, युवकों को राष्ट्र निर्माण एवं महिलाओं को सशक्त बनाने संबंधी विषयों पर गोष्ठी, एकता एवं अखंडता बनाने सामूहिक संकल्प, मरीजों को फल वितरण सहित कई कार्यक्रम होंगे। राजीव भवन में रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, शैलेश नितिन त्रिवेदी, रवि घोष, चंद्रशेखर शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने लिया जायजा, कार्यकर्ताओं से बात की
जिला कांग्रेस भवन रायपुर में आयोजित होने वाले वीडियो कांफ्रेंसिंग का प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे औैर उधोराम वर्मा से कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की। इस दौरान बंशी कन्नौजे, प्रशांत ठेंगड़ी, शैलेन्द्र, जीश्रीनिवास, दिनेश, शब्बीर, राजू, सीमांत, राजेश, सुनिश, यश, अंकित, मुरली, आकाश, धनसिंग आदि मौजूद थे।