बेबुनियाद व झूठे आरोपों के बाद माफी मांगना ही राहुल गांधी की नियति: रमन
रायपुर – भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पीएम केयर्स फंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस की कुटिल नीयत को बेनकाब करने वाला बताया है। रमन ने कहा कि पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो दुर्भावना, द्वेष और अविश्वास फैलाने का काम किया, उसे सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से करारा झटका लगा है। पहले राफेल पर झूठ फैलाने के नाम पर मुंह की खाने के बाद अब इस फैसले के बाद राहुल और उनकी मंडली को अपने तौर-तरीकों में बदलाव लाना होगा, अन्यथा भविष्य में भी वे लोग यूं ही शर्मिंदगी झेलते रहेंगे। बेबुनियाद द्वेषपूर्ण आरोप लगाने के बाद अंत में माफी मांगना राहुल की नियति बन गई है। राहुल अब तक पीएम केयर्स फंड को लेकर बार-बार भ्रम व झूठ फैला रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल को अपने तथ्य और सत्य समझ को विकसित करने की आवश्यकता है।