राजीव गांधी की 76वी जयंती – कवर्धा में राहगीरों को 1100 पौधे बांटकर युवाओं ने किया पेड़ लगाओ,जीवन बचाओ का संदेश दिया
कवर्धा:- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद (कोको) पाढ़ी के निर्देशानुसार जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश सहसचिव तुकाराम चंद्रवंशी व जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी के नेतृत्व में कवर्धा युवा कांग्रेस द्वारा पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत , जल , जंगल , ज़मीन को सुरक्षित करने के लिए आज कांग्रेस भवन के सामने इंस्टाल लगाकर पौधा वितरण किया हर आने-जाने वाले राहगीरों को एक-एक पौधा बैठकर के युवाओं ने उन्हें पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रेरित किया।
साथ ही पीजी महाविद्यालय परिसर व मात्सकीय महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया साथ जिला बाल गृह के बच्चों के बीच जाकर केक काटकर स्वर्गीय राजीव गांधी जी का जयंती मनाया साथ ही बच्चों को खेल सामग्री भी उपलब्ध कराया गया
इस कार्यक्रम में उपस्थित थे पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जी,जिला प्रभारी थानेश्वर पाटिला जी,जिला महासचिव नरेंद्र चंद्रवंशी,ब्लॉक् अध्यक्ष मनोज वर्मा,आशीष दास गुप्ता,नीरज सलूजा,व्यास चंद्राकर,मोहम्मद समीर,देव शुक्ला,जनाब खान,जावेद खान,अमजत खान,जिला सोशल मीडिया प्रभारी अरमान खान,अजित साहू,सीतेश चंद्रवंशी, सौरभ दुबे,अभय सूर्यकांत,जय साहू,हिरेश चतुर्वेदी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी उपास्थि थे