breaking lineकबीरधामछत्तीसगढ़
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती पर पुलिस अधीक्षक ने सद्भावना दिवस में अधिकारी कर्मचारियों को शपत दिलाई
कवर्धा- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती पर पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव द्वारा पुलिस अधिकारी व कर्मचारीयो को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुये जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों को भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार का मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने हेतु शपथ दिलाया गया । इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक बी.आर. मण्डावी, मुख्य लिपिक विरेन्द्र सिंह तारन उनि बेनीराम गजेन्द्र , उनि स्टेनो युवराज आसटकर , उनि ‘ अ ‘ पूजा चौबे , सउनि ‘ अ ‘ सुनील राव एवं समस्त कार्यालयीन स्टाप उपस्थित रहे ।