breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
कोरोना वॉरियर्स को बीमा लाभ देने दायर याचिका की सुनवाई में हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार को किया जवाब तलब
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे शासकीय कर्मचारियों को बीमा का लाभ देने के लिए दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र और राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।
राजधानी रायपुर के लोकेश कावड़िया ने वकील के जरिए दायर याचिका में कहा है कि केंद्र सरकार ने फील्ड में कार्यरत डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए बीमा की व्यवस्था की है। इसलिए राज्य सरकार भी अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों समेत अन्य कर्मचारी जो कोरोना वारियर्स के रूप में कार्यरत है उन्हें भी बीमा का लाभ प्रदान करें।