breaking lineछत्तीसगढ़
बीजापुर में सड़क पर लंबा जाम, परेशान लोग सड़कों पर बैठे; तेलंगाना और महाराष्ट्र मार्ग बाधित
बीजापुर – छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पिछले 10 दिनों से लगातार जारी बारिश ने हालात बदतर कर दिए हैं। ग्रामीण इलाकों में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। नेशनल हाईवे-63 पर पानी आने के कारण तेलंगाना और महाराष्ट्र को जाने वाले मार्ग बाधित है। इसके चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।
नेशनल हाईवे-63 पर पानी आने के कारण तेलंगाना और महाराष्ट्र को जाने वाले मार्ग बाधित है।
नेशनल हाईवे-63 बाधित होने के कारण तेलंगाना और महाराष्ट्र मार्ग बाधित है। इसके चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।
सुबह से सड़क मार्ग से पानी उतरने का इंतजार कर रहे लोगों का सब्र शाम होते-होते टूटने लगा है। लोग उन्हें जाने देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन की टीम उन्हें बार-बार समझा रही है।
कोमला,तुमला व झाडीगुट्टा में बाढ़ जैसे हालात हैं। कई घरों के दीवारें गिर गई है।
बारिश के कारण आई बाढ़ से ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। मिनगाचल में 7 मकान, कोमला में 52 मकान व तुमला में 28 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
भैरमगढ़ तहसील के केतुलनार के मरकट्टी नदी में बाढ़ आने से गर्भवती महिला फंस गई। इसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया।
बीजापुर भोपालपट्नम के बीच पेगड़ापल्ली के पास लगभग एक किलोमीटर में नेशनल हाइवे 63 की सड़क एक तरफ से बह गई है।
बाढ़ थमने का नाम नहीं ले रही है। मिंगाचल, तालपेरु, चिंतावावु नदियां भयानक रूप लेती जा रही हैं। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में हालात खराब होते जा