राज्य पुलिस सेवा के 30 से ज्यादा एएसपी व डीएसपी का होगा ट्रांसफर, लिस्ट तैयार
रायपुर – आईपीएस के बाद अब राज्य पुलिस सेवा के 30 से ज्यादा एडिशनल और डिप्टी एसपी के तबादले की तैयारी है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, जगदलपुर, कोरबा और कोरिया के एएसपी बदले जा सकते हैं। इनमें कुछ जिले ऐसे हैं, जहां दो महीने पहले एएसपी-डीएसपी के तबादले हुए थे, लेकिन अब तक उनकी जगह पोस्टिंग नहीं की गई है। जल्द ही आदेश जारी होने की बात कही जा रही है। राज्य में कोराेना संक्रमण बढ़ने के कारण सरकार ने ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी। हालांकि इस बीच कुछ जिलों के एसपी-कमांडेंट बदले गए हैं। इससे पहले से ही एडिशनल व डिप्टी एसपी बदलने की तैयारी थी। रायपुर में एएसपी सिटी का पद पिछले 4 महीने से खाली है। चर्चा है कि एएसपी लखन पटले को दुर्ग ग्रामीण से हटाकर रायपुर शहर की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। उनकी जगह किसी सीनियर एएसपी को भेजा जा सकता है। कीर्तन राठौर को कोरबा, हरीश राठौर को राजनांदगांव की जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। कई अधिकारियों के अलग-अलग जिलों में नियुक्ति की चर्चा है। कुछ अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भी भेजा जा सकता हैं। इसी तरह डीएसपी के तबादले भी होने हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि की पसंद पर भी एक-दो अधिकारियों की पोस्टिंग की बात आ रही है। कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी व्यक्तिगत स्तर पर मांग की है।