breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर
फीस जमा करने फोन और मैसेज करने की शिकायत करने स्कूल पहुंचे पालक
बिलासपुर – बहतराई स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल पालकों को लगातार फीस जमा करने के लिए फोन और मैसेज भेजकर दबाव बना रहा है। इसकी शिकायत लेकर पालक गुरुवार को स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से कहा कि कोरोना काल में हम फीस जमा नहीं कर पाएंगे। साथ ही हम लोगों को लगातार फीस जमा करने के लिए स्कूल दबाव बना रहा है। कृपया हम पर बार-बार फीस पटाने के लिए दबाव ना बनाया जाए। पालकों की बात सुनने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल श्रुति गुप्ता ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्कूल पालकों से फीस जमा करने के लिए कह रहा है। यह मैनेजमेंट का फैसला है। इसलिए आप लोग फीस हटा देंगे तो स्कूल की स्थिति भी चलती रहेगी। यह सबकुछ सुनने के बाद भी पालकों ने फीस पटाने से मना किया।