सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम 22 से, विशेषज्ञ देंगे व्याख्यान
बिलासपुर – गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में 7 दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 22 से 28 अगस्त से किया जा रहा है। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नालॉजी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित यह ऑनलाइन कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है। यह ऑनलाइन कार्यक्रम सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रथम बार आयोजित हो रहा है। ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम की मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता एवं प्रो. पीके जैन निदेशक एनआईटी पटना हैं। कार्यक्रम के संरक्षक अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. टीवी अर्जुनन, समन्वयक डॉ. आलोक कुमार सिंह कुशवाहा, डॉ. मुकेश कुमार, एनआईटी पटना हैं। सम-समन्वयक डॉ. मनीष श्रीवास्तव हैं। कार्यक्रम का विषय डीप लर्निंग एंड मशीन लर्निंग एप्लीकेशन इन कंप्यूटर विजन है। इसके अंतर्गत आईआईटी, एनआईटी एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के तकनीकी विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।