मुख्य सचिव आरपी मंडल को मिल सकता है 6 महीने का एक्सटेंशन…छह महीने का एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा…राज्य सरकार ने दिया ये हवाला…
रायपुर-छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल को 6 महीने का एक्सटेंशन मिल सकता है। राज्य सरकार ने केंद्र को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। आरपी मंडल 30 नवंबर को रिटायर होने वाले थे, लेकिन उससे पहले राज्य सरकार ने उनके एक्सटेंशन का प्रस्ताव भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, 87 बैंच के आईएएस अधिकारी आरपी मंडल को छह महीने का एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से करीबन महीने भर पहले भेजा गया है.
इसमें कोरोना काल के दौरान प्रदेश की विपरित परिस्थितियों के साथ सीनियर अफसरों की कमी का हवाला दिया गया है. राज्य सरकार एक्सटेंशन की उम्मीद लगाए हुए है,
क्योंकि इसके पहले गुजरात सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव अनिल मुकीम को छह साल एक्सटेंशन देने के लिए इसी तरह का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, जिसे केंद्र ने मंजूर कर लिया है.
आरपी मंडल को पिछले साल अक्टूबर में मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गयी थी। उनका कार्यकाल 13 महीने का था, लेकिन अब माना जा रहा है कि उनका कार्यकाल और छह महीने के लिए बढ़ जायेगा। इससे पहले अक्टूबर में सुनील कुजूर के रिटायर होने के बाद आरपी मंडल को राज्य सरकार ने नया मुख्य सचिव नियुक्त किया था।
कुछ जानकारों का मानना है कि राज्य की कांग्रेस सरकार के लिए मंडल का एक्सटेंशन हासिल करना इतना आसान नहीं है. देश-प्रदेश में विपरित राजनीतिक स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि केंद्र एक्सटेंशन देने में आनाकानी कर सकता है, ऐसी स्थिति में राज्य सरकार को विकल्प की तलाश करना पड़ेगा.