डीएमई डॉक्टर आदिले ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी भी दी; शिकायत करने के बाद से युवती सामने नहीं आई
रायपुर – कांकेर की एक युवती ने डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन डॉ. एसएल आदिले के खिलाफ पुलिस में दुष्कर्म की शिकायत की है। युवती का आरोप है कि नौकरी लगाने का झांसा देकर आदिले अपने निजी फ्लैट में ले गए और दुष्कर्म किया। युवती को जान से मारने की धमकी भी दी। युवती ने यह शिकायत डेढ़ माह पहले 29 जून को रायपुर एसएसपी से की थी, जिसकी महिला थाना पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में अब तक दुष्कर्म का केस दर्ज नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत करने के बाद से युवती पुलिस के सामने नहीं आई। युवती के दिए पता पर दो बार बयान के लिए नोटिस भेजा गया है। उसका आज तक जवाब नहीं आया है। शिकायत पत्र में दिए नंबर पर भी 15 से ज्यादा बार कॉल किया गया है। उन्होंने कॉल भी रिसीव नहीं किया है। पुलिस की टीम कई बार डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी गई थी, लेकिन युवती नहीं मिली। पुलिस के अनुसार शिकायत करने वाली युवती मूलत: कांकेर की रहने वाली हैं। वह डीकेएस अस्पताल में काउसंलर हैं। पीडि़ता दिसंबर 2017 में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में परीक्षा देने गई थी। वहां उस समय डॉ आदिले कॉलेज के डीन थे, जहां पीड़िता पहली बार डॉ. आदिले से मिली थी। वहीं डॉक्टर आदिले ने पीड़िता को नौकरी लगाने में मदद का आश्वासन दिया था। उसी दौरान उनके बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ था। उसके बाद से उनके बीच बातचीत शुरू हो गई थी। युवती का आरोप है कि 6 जनवरी 2018 को उसने डा. आदिले को काल करके परीक्षा के रिजल्ट के बारे में पूछा। तब डॉक्टर आदिले ने उससे पूछा, वह कहां और उसे अपने मोपेड पर लेने आ गए। मोपेड में बैठाकर आदिले युवती को वीआईपी स्टेट अपने फ्लैट में ले गए। डॉ. आदिले ने युवती से कहा था कि उससे घर पर सब कोई है, लेकिन वहां पहुंचने पर देखी कि वहां कोई नहीं था। जहां डाॅ. आदिले ने उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बारे में किसी को बताने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी।
पद से हटाया गया
“रेप का आरोप लगने के बाद डीएमई आदिले को हटा दिया गया है। 95 लाख की खरीदी में गड़बड़ी के जांच के आदेश दिए गए हैं।”
-टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री