स्टील ट्रेडर मित्तल के यहां आईटी सर्वे खत्म, करोड़ों के कच्चे लेनदेन के पेपर्स और कंप्यूटर फाइल सीज
रायपुर – आयकर विभाग ने राजधानी के स्टील ट्रेडर रोहित मित्तल के आधा दर्जन ठिकानों पर चल रहे सर्वे को शुक्रवार देर रात समेट लिया है। आईटी ने गुरुवार दोपहर कार्रवाई शुरु की थी। सूत्रों के मुताबिक आयकर मोहबाबाजार स्थित केशरीनंदन स्टील्स और कपिश्वर स्टील के घर और दफ्तर कुल 6 ठिकानों को घेरा था। यह सर्वे भी दिल्ली के निर्देश पर मारे हैं। इनके संचालक रोहित मित्तल है और एक फर्म की संचालक उनकी पत्नी है। बताते हैं कि रोहित की माली हालत अचानक मजबूत हो जाने और बड़े सौदों को लेकर आयकर विभाग की नजरों में चढ़ा। मित्तल ने 6 साल में अपना टर्न ओव्हर 18 सौ करोड़ दर्शाया था। उसके पुराने रिटर्न और अन्य दस्तावेजों की जांच के दौरान विभाग को शक होने पर कल यह दबिश दी गई। दोनों फर्मों और सहयोगी फर्मों के कारोबारी लेनदेन के पेपर्स और कंप्यूटर के रिकार्ड सीज कर जांच की जा रही है। इनमें से कपिश्वर स्टील्स में बीती रात को ही जांच पूरी कर ली गई थी। और केशरी नंदन में आज रात समेट लिया गया । लेनदेन के लूज पेपर्स और कंप्यूटर की इंट्रियों की अब तक की जांच में बड़ी कर चोरी का खुलासा हुआ है। इन दस्तावेजों के मुताबिक आईटी अफसर रोहित और उसकी पत्नी के बयान लिया है। फिलहाल कर चोरी के अंगेस्ट राशि सरेंडर की कोई जानकारी नहीं मिली है। यह जांच आईटी अन्वेषण विंग के प्रमुख आलोक जौहरी के निर्देश पर की गई।