अब अमूल इंडिया के नाम पर 6.5 लाख रुपए हड़पे; सोशल मीडिया पर डीलरशिप देने का झांसा
रायपुर – छत्तीसगढ़ के रायपुर में बड़ी कंपनियों के नाम पर ठगी का खेल जारी है। अब अमूल इंडिया कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर एक कारोबारी से 6.5 लाख रुपए हड़प लिए गए हैं। इस बार भी सोशल मीडिया पर दिए गए विज्ञापन के जरिए ठगी की गई। कारोबारी से चार बार में खाते में रुपए ट्रांसफर करा लिए। देवेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र नगर निवासी कारोबारी महेश वखारिया ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अमूल इंडिया का विज्ञापन देखा। इसमें रायपुर सहित कई शहरों में डीलरशिप देने की बात कही गई थी। इस पर महेश ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया। दूसरी ओर से कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम अमित देशमुख और अमूल कंपनी का मैनेजर बताया।
रजिस्ट्रेशन के नाम पर 50 हजार, सिक्योरिटी मनी के 1 लाख लिए
आरोप है कि अमित ने कारोबारी से डीलरशिप के लिए आवेदन करने को कहा। आवेदन करने के बाद उनके पास कॉल आया और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 50 हजार रुपए जमा करने को कहा। इसके बाद एक एकाउंट नंबर मोबाइल पर मैसेज किया। उन्होंने रुपए जमा कर दिए तो फिर कॉल आया और इस बार सिक्योरिटी मनी के नाम पर एक लाख रुपए कारोबारी से जमा कराए।
कहा- 10 लाख का माल भेज दिया, आधे पैसे जमा करें
कुछ दिन बाद कारोबारी महेश के पास फिर से कॉल आया। इस बार उनसे कहा गया कि 10 लाख का माल उनके बताए गए पते पर भेज दिया गया है। उन्हें 50 प्रतिशत राशि दो किश्त में जमा करनी है। इस पर उन्होंने ढाई-ढाई लाख रुपए खाते में ट्रांसफर कर दिए। काफी दिन बाद भी जब माल नहीं पहुंचा तो उन्होंने बदमाशों के मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ मिला।
एक दिन पहले ही शहर के फेमस रेस्टोरेंट के नाम पर हुई थी ठगी
एक दिन पहले ही शहर के एमजी रोड स्थित एक फेमस रेस्टोरेंट के नाम पर ऐसी ही ठगी स्पोर्ट्स टीचर से की गई थी। उसमें भी सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया गया और एडवांस पेमेंट करने पर एक थाली भोजन के साथ दो थाली भोजन फ्री देने की बात कही गई थी। रुपए भेजने के बाद उनके खाते से 12563 रुपए कट गए थे। रेस्टोरेंट की ओर से ऐसे किसी भी विज्ञापन से इनकार किया गया है।
बड़े-चर्चित संस्थानों के नाम से फर्जी विज्ञापन
रायपुर एसएसपी अजय यादव ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर जारी विज्ञापन या ऑफर को एक बार जांच कर लें। उसके बाद संपर्क करें। ऑनलाइन ठगी करने वाले देश के चर्चित संस्थानों के नाम से फर्जी विज्ञापन जारी कर रहे हैं। इसके कारण लोग आसानी से झांसे में आ रहे हैं। होटल-रेस्टोरेंट के नाम से लुभावने ऑफर, बड़ी कंपनी की डीलरशिप से लेकर नौकरी का झांसा दिया जा रह है।