breaking lineछत्तीसगढ़

एसडीआरएफ की टीम ने भैरमगढ़ तहसील अंतर्गत इन्द्रावती नदी पार अबूझमाड़ ईलाके के मरकापाल की गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर पहुँचाया भैरमगढ़ अस्पताल

बीजापुर-

जिले में बाढ़ प्रभावितों की सहायता हेतु जिला प्रशासन निरंतर जुटी हुई है। इस दिशा मंे कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल केे निर्देशानुसार और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के मार्गदर्शन में एसडीआरएफ की टीम तथा नगर सेना के बचाव दल द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला जा रहा है। इस हेतु जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा आपसी समन्वय कर बाढ़ पीड़ितों की सहायता की जा रही है। इसी कड़ी में 22 अगस्त को एसडीआरएफ की टीम तथा नगर सेना के बचाव दल ने भैरमगढ़ तहसील अन्तर्गत इन्द्रावती नदी पार अबूझमाड़ ईलाके के मरकापाल निवासी गर्भवती महिला श्रीमती शिवबत्ती भास्कर पति श्री कमलू भास्कर को पुंडरी घाट से मोटर बोट द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। वहीं उक्त गर्भवती महिला श्रीमती शिवबत्ती भास्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में भर्ती करवाकर मानवीय पहल किया। इस जनपद पंचायत अध्यक्ष भैरमगढ़ दौरान दशरथ कुंजाम, विधायक प्रतिनिधी सुखदेव नाग और क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी सहित तहसीलदार भैरमगढ़ जुगल किशोर पटेल, बीएमओ डॉ. अभय प्रताप तोमर तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!