पॉवर व ब्लोइंग स्टेशन की कमीशनिंग पूरी
भिलाई – सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मॉडेक्स प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए नए पॉवर व ब्लोइंग स्टेशन की कमीशनिंग सफलतापूर्वक की गई। इसके तहत संचालित विभिन्न उपकरणों को निरंतर प्रचालित कर इसके परफॉरमेंस की जांच की गई और इसमें आने वाले विविध समस्याओं और चुनौतियों को हल करते हुए इसे सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। सभी बाधाओं पर विजय पाते हुए इसकी कमीशनिंग को बखूबी अंजाम दिया गया। स्टेशन से नई तकनीक से कार्य होगा।
स्टेशन से स्टीम की आपूर्ति यहां की जाएगी
इसी प्रकार प्रोजेक्ट पैकेज-011-01ए के तहत बॉयलर्स के 3 नगों में से 2 नग (150 टीपीएच, 40 एटीए क्षमता पर 450 डिग्री) और इसकी सहयोगी प्रणालियों की कमीशनिंग की गई है। हॉट शॉप्स एसएमएस-3 और ब्लास्ट फर्नेस-8 आदि को स्टीम की आपूर्ति की जा रही है। इससे प्रोडक्शन बढ़ेगा। प्लांट को फायदा मिलेगा।
सफल ट्रॉयल किया
महाप्रबंधक (बॉयलर्स एवं डीएम प्लांट) संजय निखार के नेतृत्व व महाप्रबंधक (टर्बाइन ऑपरेशन) वीएस देवांगन के मार्गदर्शन में टर्बाइन व बॉयलर ऑपरेशन और मेंटेनेंस समूह के समर्पित टीम के सदस्यों ने यह कार्य कर लिया।
चुनौती में भी प्रोजेक्ट पूरा
मुख्य महाप्रबंधक (पॉवर फेसिलिटीज) एसएसएस मूर्ति के कुशल मार्गदर्शन व तकनीकी सहयोग से मॉडेक्स पीबीएस के कमीशनिंग को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सका।