breaking lineखास खबरछत्तीसगढ़रायपुर
बूढ़ातालाब में अगले माह दिखेगी केरल की खास लकड़ी की बोट
रायपुर – राजधानी के बूढ़ातालाब में सितंबर अंत तक केरल से खासतौर पर मंगवाई जा रही लकड़ी की ऐसी बोट तैरती दिखेगी, जिसमें एक साथ 20 लोग बैठ पाएंगे और छोटे पारिवारिक फंक्शन भी हो सकेंगे। इस बोट की एडवांस बुकिंग भी होगी। इसके अलावा बड़े आकार की दो बोट और मंगवाई जा रही हैं, लेकिन ये लकड़ी की नहीं होंगी और इसमें 30-30 लोग बैठ पाएंगे।
तीनों पर 35 लाख खर्च : रायपुर नगर निगम तीनों बोट केरल से मंगवा रहा है। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि फिलहाल निगम बूढ़ातालाब में तीनों बोट का संचालन करेगा। केरल से बनाकर मंगवाई जा रही तीनों वोट की लागत लगभग 35 लाख रुपए होगी।