नक्सलियों ने लगाए बैनर, इनमें ग्रामीणों के लिए लिखा – कोरोना महामारी से सावधान रहें
कांकेर – जिले में नक्सलियों ने कुछ बैनर लगाए हैं। इनमें कोविड-19 बीमारी से गांव के लोगों को बचने के लिए कहा गया है। मामला कोयलीबेड़ा का है। रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर नक्सलियों के पोस्टरों पर पड़ी। नक्सलियों ने कोरोना के आड़ में बीएसएफ जवानों पर भी निशाना साधा। इलाके में फैल रहे कोरोना संक्रमण का जिम्मेदार जवानों को बताया गया है। हालांकि अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिसमें जवानों के संपर्क में आने से कोई ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव पाया गया हो।
कोयलीबेड़ा में मेढ़की नदी एनीकट के पास नक्सलियों ने पर्चे फेंके। कुछ जगह सफेद कपड़े वाले बैनर बांधे हैं। नक्सलियों के गुट रावघाट एरिया कमेटी की ओर से लगाए गए इन बैनरों में कहा गया है सुरक्षा बलों को वापस उनके मुल स्थान के बैरकों में भेजा जाए। पुलिस व अर्ध सैनिक बलों को दूर कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोको। पुलिस के अधिकारियों ने जहां बैनर मिले उन जगहों पर सर्चिंग और अपने मुखबीरों को एक्टिव किया है। दंतेवाड़ा में भी कुछ दिन पहले एक नक्सली पर्चे में कोरोना संकट से गरीब तबके को हो रही परेशानी की बात लिखी गई थी।