रमन सिंह ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, तो शैलेश ने तड़ीपार और….
रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस की राष्ट्रीय नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जनता के बाद अब @INCIndia के वरिष्ठ नेता भी समझ गए हैं कि “गांधी परिवार” के काम चलाऊ नेतृत्व से पार्टी का काम नहीं चलेगा। देश की आज़ादी के दिन कई नेताओं ने पत्र लिखकर कांग्रेस अध्यक्ष पद को ‘गांधी परिवार’ से आज़ाद करने की मांग की है। देखते हैं आज़ादी मिलेगी या नहीं?
इस पर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस के पास बलिदानों की गौरवशाली परंपरा है स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजतक नेहरू गांधी परिवार ने बहुत बड़ा त्याग किया है और देश के लिये बलिदान दिए हैं । नेहरू-गांधी परिवार के नेतृत्व पर कहीं कोई प्रश्न चिन्ह नहीं है। हर कांग्रेसी की नेहरू-गांधी परिवार के नेतृत्व पर पूरी आस्था है। दरअसल भाजपा और भाजपा के रमन सिंह जैसे नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी प्रियंका गांधी के नेतृत्व से भयभीत रहते हैं और इस सशक्त नेतृत्व से छुटकारा पाने के लिए साजिशों में लगे रहते हैं लेकिन बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटने वाला है । रमन सिंह निश्चिंत रहें, कोई घूसखोर और कोई तड़ीपार कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष नहीं बनेगा ।