जगदलपुर बाल संप्रेक्षण गृह में अपचारी बालक ने की बाथरूम में आत्महत्या
जगदलपुर-जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में 14 साल के अपचारी बालक ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह सभी अपचारी बालक शौच से आकर योगा कर रहे थे। इसी दौरान मृतक अपचारी बालक ने बाथरूम में गमछे से खुद को लटका लिया।
बताया जा रहा है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक अन्य अपचारी बालक बाथरूम इस्तेमाल करने वहां पहुंचा, तब गमछे से लटके अपचारी बालक को देख उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी तत्काल संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक को दी गई। जिन्होंने इसकी सूचना बोधघाट पुलिस को दी गई। बोधघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आत्महत्या की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि अपचारी बालक कोंडागांव जिले में हुए एक दुष्कर्म में सह आरोपी था, न्यायधीश के आदेश पर उसे बालक सुधार केंद्र लाया गया था, यहां उसे आये हुए दो दिन हुए थे, पुलिस घटना की वजह जानने की कोशिश कर रही है।