breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर के एडिशनल एसपी बने लखन पटले, ओपी शर्मा को बस्तर की जिम्मेदारी, 18 एएसपी का हुआ ट्रांसफर

रायपुर – प्रदेश के 18 एडिशनल एसपी रैंक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें रायपुर में अब लखन पटले एएसपी होंगे, ओपी शर्मा को बस्तर भेजा गया है। लखन इससे पहले दुर्ग ग्रामीण के एएसपी थे। उनके स्थान पर आईयूसीएडब्ल्यू की प्रभारी प्रज्ञा मेश्राम को एएसपी ग्रामीण बनाया गया है। रायपुर में पहले एएसपी ग्रामीण रहे ओपी शर्मा को बिलासपुर भेजा गया था।

इन्हें मिली जिम्मेदारी 
इस ट्रांसफर लिस्ट के आने की चर्चा थी। वाईपी सिंह को एएसपी एसआईबी से एएसपी बीजापुर बनाया गया है। नेहा पांडेय को एएसपी दुर्ग आईजी ऑफिस से आईयूसीएडब्ल्यू दुर्ग का प्रभारी बनाया गया है। कीर्तन राठौर को कांकेर से कोरबा, दीपमाला कश्यप एआईजी पीएचक्यू से एएसपी आईजी ऑफिस बिलासपुर, उमेश कश्यप एएसपी सीएम सिक्योरिटी से एएसपी सिटी बिलासपुर, गोरखनाथ बघेल एएसपी डोंगरगढ़ से कांकेर, रमा पटेल एसपी जोनल रायपुर से पीएचक्यू भेजा गया।

जयप्रकाश बढ़ई पीएचक्यू से एएसपी डोंगरगढ़, केबी सिंह एआईजी पीएचक्यू से डिप्टी कमांडेंट भिलाई, हरीश यादव डिप्टी कमांडेंट चौथी बटालियन से सीएस सिक्योरिटी, प्रतिभा तिवारी एएसपी गौरेला पेंड्रा मरवाही से आईयूसीएडब्ल्यू रायपुर, संजय महादेवा बस्तर से गौरेला पेंड्रा मरवाही, मिर्जा जियारत बेग बीजापुर से पीएचक्यू, भारतेंदु द्विवेदी आईजी ऑफिस बिलासपुर से पीएचक्यू और कविलाश टंडन पीएचक्यू से एएसपी राजनांदगांव बनाया गया है।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!